.

मुंबई वाले इन दिनों में देख सकेंगे आकाश में अदृभुत नजारा

नासा के $ 150 अरब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को नग्न आंखों से देख सकेंगे, जो अपने आप में ही खास होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Dec 2016, 05:17:59 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुबंई में अंतरिक्ष की घटनाओं में रूचि रखने वालों के लिये खुशखबरी है। जी हां, मुबंई वाले बुधवार की शाम से लेकर अगले दिन दिनों तक नासा के $ 150 अरब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को नग्न आंखों से देख सकेंगे, जो अपने आप में ही खास होगा।

दूसरे दिन जब पृथ्वी की कक्षा में कृत्रिम उपग्रह शुक्र और मंगल के बीच गुजरेगा, तब आकाश का नजारा अदृभुत और असाधारण होगा। 

ये भी पढ़ें, 500 साल बाद आज होगी सबसे लंबी और अंधेरी रात

नेहरू तारामंडल के निदेशक अरविंद परांजपे ने कहा, बुधवार को 6 बजकर 54 मिनट पर जब लोग इसे देखेंगे, तो वह इसके पहले गवाह होंगे। उस समय, आईएसएस मुंबई के क्षितिज पर दिखाई देगा।

पहले दिन पर, आईएसएस सात मिनट के लिए दिखाई देगा, जबकि दूसरे दिन आईएसएस 7:35 बजे 9 मिनट के लिए दिखाई देगा।