.

Micromax Canvas 2 Plus लॉन्च, 10 हजार से भी कम दाम में मिलेगी ये सुविधाएं

माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में एक और स्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नया फोन माइक्रोमैक्स कैनवस 2 प्लस लॉन्च किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jun 2018, 05:00:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नया फोन माइक्रोमैक्स कैनवस 2 प्लस लॉन्च किया है। इसकी बाजार में कीमत 8,999 रुपये है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में फेस अनलॉक, इनफिनिटी स्क्रीन और अच्छी बैटरी बैकअप दी गई है।

आइए इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं। इस फोन में कंपनी ने 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन की अपेक्ट रेशियो 18:9 है।

इस फोन में 13 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के मेमोरी की बात करें तो इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है।

आजकल हर कोई फोन में कैमरा देखता है। कैमरा पसंद करने वाले लोगों के लिए इस फोन में कतंपनी ने 13 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन में 4000 एमएच की बैटरी द गई है। फोन की एक और खासियत है कि यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

और पढ़ें: पूर्वोत्तर में बाढ़ से 23 लोगों की मौत, असम में 4.5 लाख प्रभावित