.

LG Q6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

एलजी क्यू6 फोन वाइड 100 डिग्री के सेल्फी कैमरा से लैस है। LG Q6 फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है और यह एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Aug 2017, 04:47:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारत में पहली बार क्यू सीरीज लॉन्च करते हुए 'एलजी क्यू6' बाजार में उतारा। इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अमित गुजराल ने एक बयान में कहा, 'इस नई रेंज के लांच के साथ ही हम अपने ग्राहकों को एलजी की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी मुहैया कराने जा रहे हैं, जो हम सभी के अनुकूल है।'

एलजी क्यू6 की क्या है खासियत

एलजी क्यू6 फोन वाइड 100 डिग्री के सेल्फी कैमरा से लैस है। LG Q6 फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है और यह एंड्रायड नूगाट्स 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह फोन वीओएलटीई नोटवर्क पर काम करता है तथा इसकी बैटरी 3,000 एमएएच क्षमता की है।

और पढ़ें: एमेजॉन या फ्लिपकार्ट, कहां मिल रही है बड़ी छूट, जानिए

'एलजी क्यू6' में 5.5 इंच का एफएचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा है।

इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 435 मोबाइल प्लेटफार्म है, जो एंड्रायड नूगा 7.1.1 पर चलता है। यह वीओएलटीई फीचर से लैस है और 'गूगल असिस्टेंट' और 'फेस रिकॉगनिशन' सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

और पढ़ें: lenovo k8 note स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

एलजी क्यू6 स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के तहत सर्वाधिक 13,300 रुपये की छूट मिल सकता है।

(इनपुट IANS से भी)