.

मलेशिया में कोरोनावायरस के 5,809 नए मामले, 55 लोगों की मौत

मलेशिया में कोरोनावायरस के 5,809 नए मामले, 55 लोगों की मौत

IANS
| Edited By :
14 Nov 2021, 09:10:01 AM (IST)

कुआलालंपुर: मलेशिया में शनिवार की आधीरात तक कोरोनावायरस के 5,809 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,541,147 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि कोरोनावायरस के नए मामलों में से लगभग 27 बाहरी मामले हैं, जिनमें से 5,782 स्थानीय हैं।

वहीं बीते 24 घंटे में 55 लोगों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,631 हो गई है।

कोरोनावायरस के लगभग 4,712 संक्रमितों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है, जिससे कुल रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,446,197 हो गई है।

कोरोना के 65,319 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 527 गहन देखभाल इकाइयों में है और उनमें से 277 को सांस लेने में मदद की जरूरत है।

देश में शनिवार को कोरोनावायरस के टीके की कुल 55,703 खुराकें दीं गई और कुछ 78.4 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है और 75.9 प्रतिशत पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.