.

ईरान में कोरोना वायरस के 5,144 नए मामले सामने आए

ईरान में कोरोना वायरस के 5,144 नए मामले सामने आए

IANS
| Edited By :
24 Nov 2021, 08:55:01 AM (IST)

तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस के 5,144 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,088,009 हो गई है। ये आंकड़े ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।

सिन्हुआ न्यूज ने मंगलवार को मंत्रालय के एक अपडेट का हवाला देते हुए बताया कि महामारी से बीते 24 घंटे में 132 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 129,117 हो गया है।

मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 5,807,089 लोग कोरोना से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3,386 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में हैं।

ईरान में मंगलवार तक 56,944,774 लोगों ने कोरोना के पहले टीके की खुराक प्राप्त की है जबकि 45,382,073 लोगों ने दोनों खुराके ली हैं। इस बीच देश में 833,605 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि देशभर में अब तक 37,996,904 टेस्ट किए जा चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.