.

इजराइल में 65,259 नए कोविड मामले मिले

इजराइल में 65,259 नए कोविड मामले मिले

IANS
| Edited By :
19 Jan 2022, 07:30:01 PM (IST)

यरुशलम: इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 65,259 नए मामले दर्ज किए हैं, जो फरवरी 2020 के बाद सबसे बड़ा आकड़ा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे इजराइल में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 19,19,484 हो गई है।

रविवार को मंत्रालय के अपडेट के अनुसार 22 नए लोगों की कोविड से मौत हुई है, वायरस से मौत के मामलों की संख्या 8,340 तक पहुंच गई है।

गंभीर स्थिति वाले रोगियों की संख्या 446 से बढ़कर 498 हो गई है, जो अक्टूबर 2021 की शुरुआत के बाद का उच्चतम आंकड़ा है।

मंत्रालय ने तकनीकी समस्याओं के कारण रविवार रात इजराइल में कोविड महामारी का डेटा जारी नहीं किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.