.

भारत में कोविड-19 के 21,566 नए मामले दर्ज, 45 मौतें

भारत में कोविड-19 के 21,566 नए मामले दर्ज, 45 मौतें

IANS
| Edited By :
21 Jul 2022, 01:30:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में गुरुवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21,566 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा बुधवार को सामने आए 20,557 से ज्यादा है। इसकी सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार दी।

इसी अवधि में देशभर में कोविड-19 से 45 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 5,25,870 तक पहुंच गई। वहीं 18,294 मरीज महामारी से ठीक भी हुए।

देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 4,31,50,434 हो गई। नतीजतन, रिकवरी 98.46 प्रतिशत दर्ज किया गया।

इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.25 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.51 फीसदी है।

साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 5,07,360 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.11 करोड़ से अधिक हो गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.