.

भारत में कोरोनावायरस के 7,081 नए मामले, 264 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस के 7,081 नए मामले, 264 लोगों की मौत

IANS
| Edited By :
19 Dec 2021, 12:05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,081 मामले सामने आए हैं जबकि 264 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,77,422 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को साझा किए।

बीते एक दिन में कुल 7,469 लोग ठीक हुए और उन्हें छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,78,940 हो गई।

देश में कोरोनावायरस के 83,913 सक्रिय मामले हैं। यह बीते 570 दिनों में सबसे कम है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक कुल 66,41,09,365 सैंपल का कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया जा चुका है। इसमें से बीते एक दिन में 12,11,977 का परीक्षण किया गया।

देश में अब तक 1,37,46,13,252 (1.37 करोड़) लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 76,54,466 को शनिवार को कोरोना का टीका लगाया गया। यह 1,44,53,135 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 17.54 करोड़ (17,54,66,041) से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों को दिया जाना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.