.

मप्र-महाराष्ट्र के बीच बसों का आवागमन 28 तक प्रतिबंधित रहेगा

मप्र-महाराष्ट्र के बीच बसों का आवागमन 28 तक प्रतिबंधित रहेगा

IANS
| Edited By :
22 Jul 2021, 04:20:02 PM (IST)

भोपाल: कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखरक मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से बसों का आवागमन अब 28 जुलाई तक स्थगित रहेगा। पूर्व में आवागमन 21 जुलाई तक ही स्थगित किया गया था।

राज्य के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के ²ष्टिगत एवं लोकहित में महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर 28 जुलाई तक की अवधि के लिये यात्री बसों के प्रवेश को स्थगित किया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसें-वाहनों का महाराष्ट्र राज्य की सीमा में प्रवेश तथा महाराष्ट्र राज्य की समस्त यात्री बसों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं हो सकेगा। पूर्व में 21 जुलाई तक की अवधि के लिये यात्री बसों को प्रतिबंधित किया गया था। इसकी अवधि बढ़ाकर अब 28 जुलाई कर दी गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.