.

जनवरी से मंहगी हो जाएगी हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जनवरी 2018 से बाइक की कीमत बढ़ाने जा रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Dec 2017, 09:15:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जनवरी 2018 से बाइक की कीमत बढ़ाने जा रही है। मोटोकॉर्प ने कीमत बढ़ाने का मुख्य कारण लगातार बढ़ती इनपुट लागत बताई है।

कंपनी के मुताबिक, दोपहिया वाहन के प्रत्येक मॉडल की कीमतों में करीब 400 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हालांकि अलग-अलग वाहन की कीमतों में उनके मॉडल के आधार पर तथा अलग-अलग बाजारों के आधार पर बढ़ोतरी की जाएगी।'

आपको बता दें कि साल 2018 से हीरो की बाइक्स के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा सहित कई कंपनियों की गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी होनी वाली है।

और पढ़ेंः मारूति 2020 तक भारत में लॉन्च कर सकता है इलेक्ट्रिक कार, सरकार से मांगा सहयोग