.

Google का मेलिंग ऐप 'इनबॉक्स' जल्द हो जाएगा बंद, कंपनी ने किया ऐलान

गूगल अपने वैकल्पिक मेलिंग ऐप इनबॉक्स को अगले साल बंद करने जा रही है, तब यूजर्स को पारंपरिक जीमेल ऐप पर आने का मौका दिया जा रहा है।

IANS
| Edited By :
13 Sep 2018, 05:03:46 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को:

गूगल (Google) अपने वैकल्पिक मेलिंग ऐप इनबॉक्स को अगले साल बंद करने जा रही है, तब यूजर्स को पारंपरिक जीमेल ऐप पर आने का मौका दिया जा रहा है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह बातें कही है। 'इनबॉक्स' को साल 2014 में लांच किया गया था और इसे जीमेल के साथ नवोन्मेषी नए ऐप के रूप में लांच किया गया था और इसके द्वारा गूगल नए मेलिंग फीचर का परीक्षण कर रही थी, जिसे बाद में जीमेल में शामिल किया जा सकता था।

जीमेल के प्रोडक्ट मैनेजर मैथ्यू इजाट्ट ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हम सभी को सर्वश्रेष्ठ ईमेल अनुभव पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। नतीजतन, हम पूरी तरह से जीमेल पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं और मार्च 2019 के अंत में 'इनबॉक्स' को अलविदा कहेंगे।'

इजाट्ट ने कहा, ' 'इनबॉक्स' में इमेल को बाद में देखने के स्नूजिंग करने का प्रावधान है, इसमें संदेशों को प्रबंधित करने के लिए नवीनतम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-संचालित अनुभव जैसे स्मार्ट रिप्लाई, नजेज, उच्च-प्राथमिकता वाले नोटिफिकेशंस के साथ गेस्चर और बंडलिंग फीचर है।'

ये भी पढ़ें: 9 अक्टूबर को लॉन्च होगा Google का Pixel 3 और Pixel 3XL, जानें क्या है खास

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि बदलाव मुश्किल है। इसलिए हमें आपके लिए एक ट्रांजिसन दिशानिर्देश बनाया है, जो आपको इनबॉक्स से नए जीमेल में आसानी से जाने में मदद करेगा।'