.

वैश्विक मामलों में वृद्धि जारी, कुल केस 29.2 करोड़ से ज्यादा हुए

वैश्विक मामलों में वृद्धि जारी, कुल केस 29.2 करोड़ से ज्यादा हुए

IANS
| Edited By :
04 Jan 2022, 09:35:02 AM (IST)

वाशिंगटन: दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 29.2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 54.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.20 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 292,394,085, 5,448,758 और 9,209,100,342 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों क्रमश: 56,149,558 और 827,726 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 34,922,882 मामले हैं जबकि 481,893 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,297,427 मामले हैं जबकि 619,401 लोगों की मौत हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (13,497,234), फ्रांस (10,422,830), रूस (10,374,292), तुर्की (9,599,640), जर्मनी (7,235,208), इटली (6,396,110), स्पेन (6,294,745), ईरान (6,198,590), अर्जेटीना (5,739,326) और कोलंबिया (5,191,021) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों के आंकड़े को पार किया है, उनमें रूस (305,096), मेक्सिको (299,544), पेरू (202,782), यूके (149,366), इंडोनेशिया (144,102), इटली (137,786), ईरान (131,702), कोलंबिया (130,061), फ्रांस (125,200), अर्जेटीना (117,245), जर्मनी (112,332) और यूक्रेन (102,558) शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.