.

मप्र में कोविड पीड़ित छात्रों की बाद में होगी परीक्षा

मप्र में कोविड पीड़ित छात्रों की बाद में होगी परीक्षा

IANS
| Edited By :
25 Jan 2022, 11:10:01 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ित महाविद्यालयीन छात्रों की परीक्षा के लिए समय सारणी का अलग से निर्धारण किया जाएगा। कोरोना पीड़ित परीक्षार्थी परीक्षा खत्म होने के दो सप्ताह में परीक्षा होगी।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम और तृतीय-सत्र के परीक्षार्थी जो स्वयं कोविड से अथवा संक्रमण की वजह से अपने शहर (निवास स्थान) से परीक्षा केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, ऐसे विद्यार्थी की परीक्षा समाप्ति के 10 दिन में समय-सारणी जारी कर दो सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जायेगी। पॉजिटिव पाये गए विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी एक साथ घोषित होंगे, जिससे विद्यार्थी का शैक्षणिक-सत्र प्रभावित नहीं होगा।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को ²ष्टिगत वर्तमान में संचालित परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे विद्यार्थियों का शैक्षणिक-सत्र बर्बाद नहीं हो, इसके लिये उन्हें परीक्षा बाद में देने की व्यवस्था की गई है।

पॉजिटिव विद्यार्थी को परीक्षा दिवस के दिन ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट संबंधित पर महाविद्यालय को सूचित करना होगा, जिससे विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने की छूट मिलेगी।

कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय परिसर में कम से कम 6 फीट की शरीरिक दूरी का पालन, फेस मास्क का उपयोग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.