.

कोरोनावायरस के बीच इजरायल की बेरोजगारी दर सबसे कम

कोरोनावायरस के बीच इजरायल की बेरोजगारी दर सबसे कम

IANS
| Edited By :
28 Dec 2021, 10:55:01 AM (IST)

जेरूसलम: इजरायल में बेरोजगारों की कुल संख्या घटकर लगभग 282,800 रह गई है। ये आंकड़ा राज्य के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा प्रकाशित किया गया है।

यह 6.5 प्रतिशत की बेरोजगारी दर है, जो मार्च 2020 की शुरूआत में देश में कोरोना महामारी के फैलने के बाद से नवंबर में इजरायल में सबसे कम है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी की दर अगस्त में 8 प्रतिशत रही और सितंबर में घटकर 7.9 प्रतिशत और अक्टूबर में 7 प्रतिशत हो गई।

इजरायल में 1 मार्च, 2020 को, बेरोजगारी की दर 4 प्रतिशत थी और एक महीने के अंदर बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई, जिसमें कोरोना महामारी के फैलने के बाद 10 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.