.

Asus का Zenfone Pegasus 3S स्मार्टफोन चीन में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

असूस ने अपना नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन पेगासुस 3एस चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरियंट में मौजूद है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jan 2017, 11:23:12 AM (IST)

नई दिल्ली:

ज़ेनफोन 3 ज़ूम और ज़ेनफोन एआर स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब असूस ने अपना नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन पेगासुस 3एस चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरियंट में मौजूद है।

ज़ेनफोन पेगासुस 3एस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन है 32 जीबी वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह फओन चीम में जल्द उपलब्ध होगा। दूसरे देशों में यह  फोन कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

क्या है खास फीचर्स

1- 5.2 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले है।
2-ऑक्टा-कोर 64-बिट मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर है।
3-3 जीबी रैम है। फोन 32 जीबी और 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा।
4-अपर्चर एफ/2.0 और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अ
5- 3एस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
6- 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी से 30 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।