.

BMW ने लॉन्च की ई-साइकिल, फुल चार्ज में चलेगी 100 किलोमीटर, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी BMW ने एक ई-बाइक (ई-साइकिल) लॉन्च की है। कंपनी ने पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए इस ई-साइकिल को लॉन्च किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Oct 2017, 05:09:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी BMW ने एक ई-बाइक (ई-साइकिल) लॉन्च की है। कंपनी ने पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए इस ई-साइकिल को लॉन्च किया है।

ई-साइकिल रोड बाइक और माउंटेन बाइक का मिश्रण है। इस साइकिल का इस्तेमाल साधारण सड़कों के अलावा, कठिन रास्तों पर भी किया जा सकता है।

BMW की इस साइकिल में 504 watt hours की हाई परफॉर्मेंस बैटरी दी गयी है। यह 250 वॉट का आउटपुट और 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. यह ई-साइकिल एक बार चार्ज करके 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। इस ई-साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

और पढ़ेंः दिवाली पर जियो का शानदार ऑफर, 399 के रीचार्ज पर मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक

यूजर की सुरक्षा के लिए इस बाइक के आगे LED लाइट और आरामदायक सफर के लिए डिजाइन की गयी सीट दी गयी है। इसके साथ ही इसकी ब्रेक लगाने में आपको स्टेबल रखेगी।

ई-बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 3,400 यूरो यानि कि लगभग 2.6 लाख रुपए है।

आपको बता दें कि इस ई-साइकिल को चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं है और न ही व्हीकल रजिस्ट्रेशन की जरुरत है। इस साइकिल को बैटरी के अलावा पैडल से भी चला सकते हैं।

और पढ़ेंः Honor 9i स्मार्टफोन 14 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर, चार कैमरे वाला है ये फोन