.

पानी हो या पहाड़ हर जगह दौड़ेगी इन्फर्नो कार

बीएचयू के मकैनिकल इंजिनियरिंग विभाग के छात्रों ने एक ऐसा कार बनाया है जो सिर्फ सड़क पर ही नहीं पानी, पहाड़, कीचड़ और उबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से दौड़ेगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Mar 2017, 09:20:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

बीएचयू के मकैनिकल इंजिनियरिंग विभाग के छात्रों ने एक ऐसा कार बनाया है जो सिर्फ सड़क पर ही नहीं पानी, पहाड़, कीचड़ और उबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से दौड़ेगी।

तीन लाख रुपये की लागत से तैयार इस कार का ना इन्फर्नो रखा गया है। संस्थान के शिक्षक और इसे बनाने वाले छात्र चाहते हैं कि यह कार देश के सीमा पर 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहने वाले भारतीय सेना के जवानों के काम आए।

बीएचयू के छात्रों की अथक मेहनत से तैयार ये कार इससे पहले इंदौर में भी कई पुरस्कार जीत चुकी है। इस कार में 305 सीसी की ब्रिग्स और स्ट्रैटन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो उसे चंद पलों में तेज रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। कार में ऐसी तकनीक और पुर्जों का इस्तेमाल किया गया है जो गाड़ी के वजन को कम रखता है।

ये भी पढ़ें: रामू की 'सरकार 3' के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, आगे बढ़ी फिल्म की रिलीज डेट

कार में ड्राइवर की सुरक्षा और कम्फर्ट का भी खासा ध्यान रखा गया है। इन्फर्नो में आगे की तरह बड़े पहिये लगाए गए हैं ताकि ये हर तरह की जमीन पर चलने लायक हो सके। ये गाड़ी 50 डिग्री के पहाड़ पर चलने में भी सक्षम है।

ये भी पढ़ें: अब दंगल देखेंगे सांसद, बढ़ाएंगे महिला सशक्तिकरण की समझ