.

BSNL लाया 'डेटा सुनामी ऑफर', 98 रुपये में पाए हर दिन 1 जीबी से भी ज्यादा डेटा

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 'डेटा सुनामी' नाम का ऑफर लाया है। इस पैक में यूजर्स को 100 रुपये से भी कम कीमत में 1 जीबी से भी ज्यादा डेटा हर दिन मिलेगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 May 2018, 11:43:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

मोबाइल कंपनियों की रेस में अब सरकारी टेलीकॉम कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी शामिल हो गई है।

बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 'डेटा सुनामी' नाम का ऑफर लाया है। इस पैक में यूजर्स को 100 रुपये से भी कम कीमत में 1 जीबी से भी ज्यादा डेटा हर दिन मिलेगा।

कंपनी ने इस प्लान को 17 मई को मनाए गए 'वर्ल्ड टेलिकॉम डे' के अवसर पर पेश किया है।

इसमें बीएसएनएल यूजर्स को 98 रुपये में 1.5 जीबी डेटा हर दिन दिया जाएगा और इसकी वैधता 28 दिन की होगी। इस प्लान का फायदा सिर्फ बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहकों को ही मिल पाएगा।  

बीएसएनएल के डायरेक्टर आर.के मित्तल के मुताबिक, ' यह डेटा यूजर के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर है जिसमें एक जीबी डेटा की कीमत 2.51 रुपये होगी।इसमें उन्हें कॉलिंग से संबंधित कोई भी सुविधा नहीं दी जाएगी।।'

बता दे कि बीएसएनएल ने अबतक अपनी 4G सेवा की शुरुआत नहीं की है इसलिए वो अपने इस प्लान में सिर्फ 3G/2G डेटा ही उपलब्ध कराएगा।

और पढ़ें: इस नये फीचर से पता चलेगा कि आप कितना समय बर्बाद करते हैं इंस्टाग्राम पर