.

आसुस इंडिया ने जेनबुक सीरीज में तीन नए लैपटॉप लॉन्च किए

ताइवान की दिग्गज तकनीकी कंपनी आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने प्रसिद्ध जेनबुक सीरीज के तीन लैपटॉप लांच किए।

IANS
| Edited By :
13 Aug 2018, 09:06:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

ताइवान की दिग्गज तकनीकी कंपनी आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने प्रसिद्ध जेनबुक सीरीज के तीन लैपटॉप लांच किए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन तीन लैपटॉप्स - जेनबुक प्रो 15 (यूएक्स580), जेनबुक एस (यूएक्स391) और जेनबुक 13 (यूएक्स331) की कीमत क्रमश: 1,79,990 रुपये, 1,29,990 रुपये और 66,990 रुपये रखी गई है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स और रिटेल स्टोर्स पर 13 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

आसुस इंडिया (पीसी एंड गेमिंग) के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अरनॉल्ड सु ने कहा, 'हमारा लक्ष्य हमारे यूजर एक्सपीरियंस को विलासिता के साथ शक्तिशाली बनाना है, जो सौंदर्य, कार्यक्षमता और प्रदर्शन का सही संतुलन स्थापित करें। जेनबुक सीरीज एक अच्छी प्राइज रेंज में परफेक्ट कॉम्बिनेशन के तौर पर फिट बैठता है।'

जेनबुक एस (यूएक्स391) एक शक्तिशाली, विश्वस्तरीय विशेषताओं वाला एक पतला और पोर्टेबल फ्रेम है, जबकि जेनबुक 13 (यूएक्स331) एक संपूर्ण, अल्ट्रा-पॉवरफुल और आसानी से उपलब्ध पोर्टेबल लैपटॉप है।

और पढ़ें: जानिए मिडरेंज कैटेगरी में क्यो है खास Xiaomi का Mi A2

जेनबुक प्रो 15 (यूएक्स580) एक सबसे तेज और भविष्योन्मुख लैपटॉप है। जेनबुक 13 (यूएक्स 331) 13.9 मिमी पतला है और केवल 985 ग्राम वजन वाला एक सुंदर क्रिस्टल-जैसी फिनिशिंग वाला लैपटॉप है।

और पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा अंतरिक्ष विज्ञान चैनल, अगले साल इसरो चंद्रयान-2 समेत अन्य मिशन करेगा लॉन्च

इन लैपटॉप्स में आठवीं पीढ़ी के जेन इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर्स, 16 जीबी रैम, जीफोर्स जीटीएक्स 1050 टीआई और 1 टीबी पीसीएलई गुणा 4 एसएसडी लगे हैं।