.

तुर्की में कोरोना के 63,214 नए मामले

तुर्की में कोरोना के 63,214 नए मामले

IANS
| Edited By :
08 Jan 2022, 08:45:01 AM (IST)

अंकारा: तुर्की में कोरोना के 63,214 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,850,488 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।

तुर्की में शुक्रवार को इस वायरस से 157 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 83,388 हो गई, जबकि बीते 24 घंटों में 29,197 और लोग ठीक हुए।

बीते एक दिन में कुल 406,796 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

तुर्की में 14 जनवरी, 2021 को बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया था।

तुर्की में अब तक बूस्टर शॉट सहित 13.561 करोड़ खुराकें दी गई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.