.

Sarkari Naukri: WBPSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल में नौकरी का सुनहरा अवसर आया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Aug 2020, 06:27:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल में नौकरी का सुनहरा अवसर आया है. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने वैकेंसी निकाली है. WBPSC ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WBPSC के आधिकारिक वेबसाइट pscwbapplication.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2020 से शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 02 सितंबर 2020 है.

यह भी पढ़ें- रजनीकांत ने दी गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम की हेल्थ अपडेट, कही ये बात

ये डिग्री होना आवश्यक

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग या टेलिकॉम इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या केमिकल इंजीनियरिंग या बायो-टेक्नोलॉजी या रेडियो फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर्स डिग्री होना आवश्यक है. उम्मीदवारों की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए WBPSC के आधिकारिक वेबसाइट pscwbapplication.in पर विजिट कर सकते हैं.