.

RRC Railway Apprentice Recruitment 2021: उत्तर रेलवे में 3,093 ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई

RRC Railway Apprentice Recruitment 2021: रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 में आवेदन करने वाले इच्छुक, परिश्रमी अभ्यर्थी, अप्रेंटिस वेबसाइट http://www.actapr.rrcnr.org/ पर जाकर अपना रजिट्रेशन कर सकते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2021, 03:43:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

RRC Railway Apprentice Recruitment 2021: रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने १०वी पास उमीदवारो के लिए 3093 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र हल ही में जारी किये गए थे जिसके आवेदन सोमवार (20 September 2021) से शुरू कर दिए हैं. रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 में आवेदन करने वाले इच्छुक, परिश्रमी अभ्यर्थी, अप्रेंटिस वेबसाइट http://www.actapr.rrcnr.org/ पर जाकर अपना रजिट्रेशन कर सकते हैं या फिर करीबी साइबर कैफ़े में जाकर जरूरी दस्तावेज़ों के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं. अभ्यर्थी www.rrcnr.org पर जाकर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन को चेक कर  सकते सकते हैं. आवेदनकर्ताओ को सलाह है कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के बाद ही आवेदन करें.

यह भी पढ़े - CBSE Board Exams की डेट शीट एलओसी बनाने के बाद होगी जारी


आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां  
आवेदन शुरू होने की तथि - 20-09-2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 20-10-2021
मेरिट जारी होने की तिथि  - 09-11-2021

आवेदन योग्यता - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पासहोना अनिवार्य है.

आयु सीमा -
15 से  24 वर्ष
SC/ST के लिए ५ सालो की छूट
OBC के लिए ३ सालो की छूट
यदि कोई दिव्यांग अभ्यर्थी आवेदन करता है तो उसे 10 वर्ष की अधिकतम छूट दी जाएगी

यह भी पढ़े - NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी में निकली ITI पास के लिए भर्ती, देखें डिटेल

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़  
10वीं पास सर्टिफिकेट
बर्थ सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
आईटीआई सर्टिफिकेट

नॉर्थेर्न रेलवे में सब - डिविजन
दिल्ली-I
दिल्ली-II
अंबाला
मुरादाबाद
लखनऊ
फिरोजपुर

यह भी पढ़े - खुल गया DU लेकिन अभी सिर्फ इन स्टुडेंट्स को ही मिली अनुमति

Railway Recruitment 2021: 432 पदों के लिए निकली हैं रिक्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

साथ ही आपको बता दे की भारतीय रेलवे ने अन्य कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किये है. दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर डिवीजन में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकली है. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक 25 विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के कुल 432 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगी.  इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। अगर आप रेलवे ग्रुप D, SSC GD, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आपको आज ही सफलता द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए. 

निम्न पदों पर निकली हैं रिक्तियां :

कोपा - 90 पद 
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी व हिंदी) - 30 पद
 फिटर - 125 पद
 इलेक्ट्रीशियन - 40 पद
 वायरमैन - 25 पद
 इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 06 पद  
आरएसी मैकेनिक - 15 पद
 वेल्डर - 20 पद 
प्लंबर - 04 पद
 पेंटर - 10 पद
 कारपेंटर - 13 पद
 मशीनिस्ट - 05 पद
 टर्नर - 05 पद
 शीट मेटल वर्कर - 04 पद
 जीएएस कटर - 05 पद
 शीट मेटल वर्कर - 05 पद
 डीआरएसर - 05 पद
 शीट मेटल वर्कर - 05 पद
 डीआरएस प्रयोगशाला तकनीशियन पैथोलॉजी -03 पद 
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन कार्डियोलॉजी - 02 पद
 अस्पतालों और व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण - 01 पद
 डेंटल लैब टेक्नीशियन - 02 पद
 फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन - 02 पद
 हॉस्पिटल मैनेजमेंट टेक्नीशियन - 01 पद और रेडियोलॉजी टेक्नीशियन - 02 पद