.

UPPRPB: खेल के कोटे के तहत होंगी पुलिस भर्ती, 534 पदों के लिए मांगे आवदेन  

आवेदन की प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट पर आरंभ हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Sep 2022, 11:44:41 AM (IST)

लखनऊ:

पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बेहतरीन मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अधिसूचना जारी करते हुए 534 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां खेल कोटे के तहत होंगी. आवेदन की प्रक्रिया अधिकारिक वेबसाइट पर आरंभ हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके तहत कांस्टेबल पद के लिए 335 पुरुष उम्मीदवार और 199 महिला उम्मीदवार होंगे. ये सभी कुशल खिलाड़ी के श्रेणी में होंगे.  कुछ दिनों पहले ही इस भर्ती को लेकर टेंडर प्रक्रिया आरंभ होंगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 5 हजार आवदेन आ सकते हैं. 

किस खेल में होंगे कितने पद 

सबसे ज्यादा वैकेंसी एथलेटिक्स वर्ग की है. इसमें 57 रिक्त पद हैं. वहीं वाटर स्पोर्ट्स में 42, हाॅकी और कश्ती के लिए 20-20 आवेदन मांगे हैं. महिला वर्ग में सबसे ज्यादा 46 खाली पद एथलेटिक्स के लिए हैं. वहीं तैराकी के लिए 19, कुश्ती, बाॅलीबाल और कबड्डी के लिए दस-दस वैकेंसी की डिमांड है. 

योग्यताः खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है. इससे संबंधित अधिसूचना को यहां पर http://uppbpb.gov.in/notice/vig1_28092022.pdf पर देख सकते हैं. 

आयु सीमा - 18 से 22 वर्ष. 

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स स्किल होनी चाहिए. उनके साथ सभी दस्तावेज और खेल से सबंधित सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. खेल से संबंधित हुनर के लिए 80 अंक का टेस्ट होगा. वहीं 20 अंक के लिए प्रमाणपत्र देखे जाएंगे. 100 नंबर में मेरिट तैयार की जाएगी. उम्मीदवार द्वारा सभी प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने होंगे. प्रत्येक अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन कर सकता है.