.

UP Police constable Result 2019: यूपी पुलिस का परिणाम हुआ घोषित, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ति एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने भर्ती 2013 के तहत रिक्त रह गए 3,295 पदों पर हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

12 Nov 2019, 03:03:23 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ति एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने भर्ती 2013 के तहत रिक्त रह गए 3,295 पदों पर हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बता दें कि यह परिणाम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट UPPRPB के आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. मालूम हो कि ये रिजल्ट कॉन्स्टेबल और फायरमैन श्रेणियों के लिए जारी किया गया है. 

बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2018 में UPPRPB ने अधिसूचित किया था कि वो साल 2013 में अधिसूचित कांस्टेबल और फायरमैन भर्ती प्रक्रिया में योग्य 13,479 उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा पेपर का फिर से संचालन करेगा.

ये भी पढ़ें: बेहतर वेतन के बजाए सुरक्षित नौकरी को महत्व देते हैं भारतीय युवा : सर्वेक्षण

गौरतलब है कि UPPRPB ने साल 2013 में यूपी पुलिस में 41,610 कांस्टेबल और फायरमैन की भर्तियों को अधिसूचित किया था. जिसके लिए मुख्य परीक्षा 14 दिसंबर 2013 को आयोजित की गई थी.