.

RRB Group D exam result 2019: उम्मीदवारों को मिलें 100 से ज्यादा नंबर, रेलवे ने दी सफाई

उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर रिजल्ट का स्क्रीनशॅाट अपलोड किया है, जिसमें कई उम्मीदवारों को 100 से ज्यादा नॉर्मलाइज्ड नम्बर मिले हैं. जिसके बाद उम्मीदवार ग्रुप डी के इस रिजल्ट को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Mar 2019, 09:07:26 AM (IST)

नई दिल्ली:

रेलवे ने ग्रुप डी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है लेकिन रिजल्ट के साथ कई विवाद भी उत्पन्न हो चुका है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों ने रेलवे भर्ती में हुए घोटाले का आरोप लगाया है. उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर रिजल्ट का स्क्रीनशॅाट अपलोड किया है, जिसमें कई उम्मीदवारों को 100 से ज्यादा नॉर्मलाइज्ड नंबर मिले हैं. जिसके बाद उम्मीदवार ग्रुप डी के इस रिजल्ट को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

उनका ये भी कहना है कि उन्हें कम नंबर दिए गए हैं और उनके नॉर्मलाइज्ड मार्क्स सही तरीके से नहीं जोड़े गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्कोर कार्ड में देखा गया है कि रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में एक उम्मीदवार को 100 नंबर के पेपर में से 109, 148, 102,130, 354 अंक मिलें है.

@piyush goyal sir#rrb group d result cheated and fraud with us I am so depressed plzz correction the result,many students have above 100 mark how's this possible sir?plz judge 🙏 pic.twitter.com/x3WqASNO44

— Soumya kanta rout (@Soumyakantaro12) March 4, 2019

वहीं रेल मंत्रालय ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए बयान दिया है, 'बहुत ज्यादा नंबर के साथ एक उम्मीदवार की स्कोर शीट (अंकपत्र) वायरल किया जा रहा है. कृपया ध्यान दें कि यह स्कोर शीट बदला हुआ यानी कि परिवर्तित है. सही स्कोर शीट नीचे दिया गया है. कुछ असामाजिक तत्व तत्वों द्वारा यह किया जा रहा है कृपया गुमराह न हो. भारतीय रेलवे भर्ती प्रणाली निष्पक्ष और पारदर्शी है.'

A candidate score sheet with very high score is being made viral. Please note that this score sheet is morphed. The correct score sheet is given below. Please don’t be misguided by unscrupulous elements. Indian Railways Recruitment system is fair and transparent. pic.twitter.com/zT71vvXpU1

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 5, 2019

बता दें कि काफी लंबे समय से उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर हे थे। पहली बार रेलवे ने 62,907  पदों पर भर्ती के लिये 1.8 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. अब आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के अगले स्टेज शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी. रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली.

ये भी पढ़ें: RRB Recruitment: 35,277 पदों पर रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी A-Z सभी जानकारी

उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.