.

NEPA ने कई पदों पर आवेदन मांगे, 10 वीं पास को मिलेगा शानदार वेतन 

एमटीएस, कांस्टेबल, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, लाइफ गार्ड समेत कई पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Nov 2022, 10:13:54 PM (IST)

नई दिल्ली :

नार्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी (NEPA) ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. एमटीएस, कांस्टेबल, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, लाइफ गार्ड समेत कई पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें एईपीए की अधिकारिक वेबसाइट nepa.gov.in पर जाना होगा. इन पदों (NEPA Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसके साथ उम्मीदवार इस लिंक के जरिए इन पदों अप्लाई कर सकते हैं.  इसके साथ अधिकारिक अधिसूचना को यहां पर जांच सकते हैं. इस आवदेन प्रक्रिया के तहत कुल 33 पदों को भरा जा सकता है. दसवीं पास उम्मीदवार अधिकतम 60 हजार तक वेतन प्राप्त कर सकते हैं. 

रिक्त पद का पूरा विवरण 

कुल पद - 33, एमटीएस-08, पंप आपरेटर: 01, प्लंबर-01, इलेक्ट्रीशियन-01, लाइफ गार्ड-02, कांस्टेबल-20

योग्यता के साथ मापदंड 

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10 वीं पास करना अनिवार्य है. इसके साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है.

कैसे होगा चयन 

अधिसूचना के तहत क्रमांक 1 से 9 तक के पीईटी टेस्ट (फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट) की तिथि: 12 दिसंबर 
वहीं क्रमांक 10 से 13 तक के पीईटी टेस्ट की तिथि: 19 दिसंबर 

आयुसीमा:  न्यूनतम आयु: 18 साल और अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष है.

1 से 9 क्रमांक के लिए 25 वर्ष आयु तय की गई है.
10 से 13 क्रमांक के लिए 27 वर्ष आयु तय की गई है.