.

JIPMER: ग्रुप बी और सी के पदों पर आवेदन मांगे, 12वीं पास भी कर सकता है अप्लाई

JIPMER Recruitment 2021: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च में कुल 20 पदों पर भर्तियां होंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Dec 2021, 07:43:56 AM (IST)

highlights

  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की 12 और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव के 8 पदों पर रिक्तियां 
  • जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है
  • दोनों पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है

नई दिल्ली:

JIPMER Recruitment 2021: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च (JIPMER) ने ग्रुप सी वर्ग के लिए आवेदन मांगे हैं. जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और ग्रुप बी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. आवेदन करने के लिए  जेआईपीएमईआर की वेबसाइट jipmer.edu.in पर आपको जाना पड़ेगा. इस भर्ती  के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से जारी होगी. ये 5 जनवरी 2022 तक चलेगी.  मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की 12 और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव के 8 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं. इस तरह जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च में कुल 20 पदों पर भर्तियां होंगी.

आवश्यक योग्यता

-मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल लैब साइंस में बैचलर डिग्री और दो साल का अनुभव अनिवार्य है.
-जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य है.
- दोनों पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष है. इससे अधिक उम्र के उम्मीदवारों के आवेदनों को कैंसिल कर दिया जाएगा. 

JIPMER Recruitment 2021 : कितनी मिलेगी सेलरी

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट- 35400/-
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- 19,900/-

JIPMER Recruitment 2021 : चयन प्रक्रिया

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट और जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के जरिए होगा. 

आवेदन शुल्क

- अनारक्षित/इडब्लूएस वर्ग के लोगों को 1500 रुपये और ट्रांजिक्शन चार्ज
- ओबीसी- 1500 रुपये और ट्रांजिक्शन चार्ज
- एससी व एसटी उम्मीदवार को 1200 रुपये और ट्रांजिक्शच चार्ज
- दिव्यांग के लिए आवेदन फ्री होगा.