Advertisment

इस सवालों के उत्‍तर दिला सकते हैं सरकारी नौकरी, ध्‍यान से पढ़ लें

सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे हैं तो इन परिवर्तनों को जान लें, नहीं तो परीक्षा पास करना होगा कठिन.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
इस सवालों के उत्‍तर दिला सकते हैं सरकारी नौकरी, ध्‍यान से पढ़ लें

Government Job (फाइल फोटो)

Government Job : देश में केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें लगातार नौकरियों (Government Job) के लिए भर्तियां निकालती रहती हैं. इन भर्तियों के लिए सरकारी नियमों के तहत परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इन परीक्षा में सामान्‍य ज्ञान से जुड़े प्रश्‍न पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि ऐसी परीक्षा की तैयारी करने वाले नए साल में अपडेट हो जाएं और वर्ष 2018 के दौरान हुए बदलावों को याद कर लें. केन्‍द्र की नरेंद्र मोदी सरकार और कई राज्‍यों की सरकारों के कई ऐसे परिवर्तन किए हैं, जिन्‍हें जानना जरूरी है.

Advertisment

क्‍या हुआ है परिवर्तन

जब से केन्‍द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, उसके कई शहरों से लेकर विभागों और संस्‍थानों के नाम बदल दिए हैं. वहीं कई राज्‍य सरकारों ने भी अपने अपने राज्‍य में शहरों के नाम बदले हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह बदलाव क्‍या हैं. क्‍योंकि सरकारी नौकरी (Government Job) की परीक्षाओं में सरकारी परिर्वतनों को तुरंत ही स्‍थान दिया जाता है. ऐसे में अपडेट रहना जरूरी है.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

वर्ष 2018 में हुए परिवर्तन

Advertisment

- वर्ष 2018 के अंत में अंडमान और निकोबार के रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप किया गया.

-वर्ष 2018 के अंत में अंडमान और निकोबार के नील द्वीप को अब से शहीद द्वीप किया गया.

-वर्ष 2018 के अंत में अंडमान और निकोबार के हैवलॉक द्वीप को स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा.

-वर्ष 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया.

-2018 में मुगलसराय रेलवे स्‍टेशन का नाम बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया.

-मुंबई के एलिफिंस्टन रोड का नाम ब्रिटिश गर्वनर के नाम पर था, जिसे बदलकर प्रभादेवी किया गया.

जानें 2014 से अब तक बदले गए नाम

नवंबर 2014 

Advertisment

बेंगलोर का नाम बदलकर बेंगलुरु किया गया. कर्नाटक के 12 दूसरे शहरों का भी नाम बदला गया जिनमें मैसूरु और मेंगलुरु प्रमुख हैं. शहरों के नाम बदलने के पीछे कन्नड़ भाषा के सही उच्चारण का तर्क दिया गया था.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

अगस्त 2015

दिल्‍ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया.

अक्टूबर 2015

राजाहमुंद्री का नाम बदलकर राजामहेंद्रवर्मन किया गया. यह बदलाव 11वीं सदी के शासक राजामहेंद्रवर्मन के सम्मान में किया गया.

अप्रैल 2016

गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया गया. महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर यह बदलाव किया गया. वहीं पड़ोसी शहर मेवात का नाम नूंह कर दिया गया.

मई 2016

बेंगलुरु शहर के रेलवे स्टेशन का नाम 19वीं सदी के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनाना क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना के नाम पर रखा गया.

Advertisment

और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्‍टिव

सितंबर 2016 

रेस कोर्स रोड के नाम से मशहूर प्रधानमंत्री आवास के नाम को बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया.

2016 में औरंगजेब रोड का नाम बदल कर एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया गया.

जनवरी 2017

हरियाणा के फतेहाबाद के गांडा गांव का नाम बदलकर अजित नगर रखा गया.

फरवरी 2017 दिल्ली में मौजूद डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड किया गया.

जुलाई 2017

ओडिशा के वीइलर टापू मिसाइल परीक्षण का केंद्र रहा है. इस टापू का नाम मिसाइल मैन की स्मृति में एपीजे अब्दुल कलाम टापू कर दिया गया.

सितंबर 2017

गुजरात के कांडला पोर्ट का नाम बदलकर जनसंघ के सह-संस्थापक के नाम पर दीन दयाल पोर्ट किया गया.

2017 में में दिल्‍ली में डलहौजी रोड का नाम बदल कर दारा शिकोह रोड किया गया.

नबंवर 2017 में दिल्ली के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम बदलकर 'वंदे मातरम महाविद्यालय' किया गया.

Advertisment

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

विभागों और संस्‍थाओं के बदले नाम

कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर 'कृषि एवं किसान कल्याण' मंत्रालय कर दिया गया है.

योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग कर दिया गया.

सीमा शुल्क बोर्ड यानी सीबीईसी (CBEC) का नाम अप्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीआईटी (CBET) कर दिया.

और पढ़ें : LIC प्रीमियम ऑनलाइन ऐसे करें जमा, कुछ मिनट का है प्रोसेस

इन शहरों के पहले ही बदल गए हैं नाम

1. बड़ौदा - वडोदरा

2. त्रिवेन्द्रम - तिरुवनंतपुरम

3. बॉम्बे - मुंबई

4. मद्रास - चेन्नई

5. कोचीन - कोच्चि

6. कलकत्ता - कोलकाता

7. पौंडिचेरी - पुड्डुचेरी

9. बेलगाम - बेलगावि

10. पंजीम - पणजी

11. पूना - पुणे

12. तंजौर - तंजावुर

13. कालीकट - कोझिकोडे

14. मैंगलोर - मंगलुरु

15. बैंगलोर - बंगलुरु 

Source : Vinay Kumar Mishra

Government Job Government Recruitment Job
Advertisment
Advertisment