.

इलाहाबाद कंटेनमेंट बोर्ड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऑनलाइन आवेदन मांगे

इलाहाबाद कंटेनमेंट बोर्ड में 12 वीं पास से लेकर स्नातक और डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jan 2023, 02:11:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2023, Allahabad Cantonment Board Recruitment 2023: इलाहाबाद कंटेनमेंट बोर्ड में 12 वीं पास से लेकर स्नातक और डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संस्था मानी जाती है. इसके तहत जूनियर असिस्टेंट, सहायक शिक्षक और जूनियर इंजीनिया की भर्तियां निकाली गई हैं. इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.  अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भर्ती के जरिए जूनियर असिस्टेंट के 6, सहायक शिक्षक के 5 और जूनियर इंजीनियर एक पद हैं.  

जूनियर असिस्टेंट – 12वीं पास के साथ अंग्रेजी के साथ हिंदी टाइपिंग की योग्यता अनिवार्य है. 

सहायक शिक्षक – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ डिएलएड, डीएड, दो वर्षीय बीटीसी या बीएड डिग्रीधारक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

जूनियर इंजीनियर – 10वीं पास के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है.

कैसे करें आवेदन 

जो उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट allahabad.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 जनवरी से आरंभ हो चुकी है. वहीं 12 फरवरी तक भर्ती के लिए फॉर्म भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का शुल्क एक हजार रुपये है. वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपए तय किए गए हैं. एससी, एसटी को लेकर 300 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है.