.

BSF में पुरुषों और महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, उम्मीदवारों के लिए रखी गई हैं ऐसी शर्तें

पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की लंबाई 167.5 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी उम्मीदवारों को 5 सेमी की छूट दी जाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Jan 2019, 05:37:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (BSF- Border Security Force) ने पुरुषों और महिलाओं के लिए बंपर भर्तियां जारी की हैं. बीएसएफ में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद दिए आवेदन मान्य नहीं होंगे. देश की पैरामिलिट्री ने कुल 1763 विभिन्न पदों पर ये आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी का किला भेदने, आ रही हैं बहन प्रियंका', योगी के गढ़ में कांग्रेस समर्थकों का जोश Very High

पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की लंबाई 167.5 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी उम्मीदवारों को 5 सेमी की छूट दी जाएगी. तो वहीं उम्मीदवार की छाती 78-83 सेमी होनी चाहिए, तो वहीं एसटी उम्मीदवारों को इसमें भी 5 सेमी की छूट दी गई है. जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी लंबाई निर्धारित की गई है. एसटी जाति से ताल्लुक रखने वाली महिला की लंबाई 150 सेमी होनी चाहिए. BSF के विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी के लिए 21,700 से 69,100 के बीच वेतनमान रखा गया है.

ये भी पढ़ें- बेहद गरीबी की वजह से झोपड़ी में रहते हैं मध्य प्रदेश के ये BJP विधायक, अब जनता बनवाएगी पक्का मकान

आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. इसके साथ ही विभिन्न पदों से सम्बन्धित ट्रेड में उन्हें कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए या आईटीआई ऑफ वोकेशनल इंस्टीट्यूट का एक साल का कोर्स और ट्रेड में एक साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है. अधिक जानकारी लेने के लिए BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.