.

RBI Assistant Admit Card 2020 हुआ जारी, Direct Link से करें Download

आरबीआई अस‍िस्‍टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2020 (RBI Assistant Preliminiary Examination 2020) का एडम‍िट कार्ड आरबीआई की आध‍िकारिक वेबसाइट rbi.org.in से डाउनलोड करने के ल‍िये उम्‍मीदवार इस स्टेप को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Feb 2020, 07:46:03 AM (IST)

highlights

  • RBI ने जारी किया असिस्टेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड. 
  • आरबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे Hall Ticket. 
  • आध‍िकारिक वेबसाइट rbi.org.in है. 

नई दिल्ली:

RBI Assistant Admit Card 2020: Reserve Bank of India (र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया -RBI) ने अपने official website पर आरबीआई अस‍िस्‍टेंट प्रारंभि‍क परीक्षा 2020 (RBI Assistant Preliminiary Examination 2020) के ल‍िए Admit Card जारी कर द‍िया है. परीक्षा में शाम‍िल होने के ल‍िये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार ऑनलाइन अपना Hall Ticket या Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्र‍िंटआउट ले सकते हैं.

आरबीआई अस‍िस्‍टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2020 (RBI Assistant Preliminiary Examination 2020) का एडम‍िट कार्ड आरबीआई की आध‍िकारिक वेबसाइट rbi.org.in से डाउनलोड करने के ल‍िये उम्‍मीदवार इस स्टेप को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

RBI Assistant Admit Card 2020: ऐसे डाउनलोड करें एडम‍िट कार्ड
Step 1: RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट करें. 

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Polls: अगर आप दिल्ली के वोटर हैं तो आपके लिए Free है हवाई यात्रा, जानिए कैसे

Step 2: पेज पर नीचे की तरफ जाएं और 'Opportunities@RBI' पर क्‍ल‍िक करें.

Step 3: अब आप 'Current Vacancies' पर क्‍ल‍िक करें.

Step 4: वहां द‍िए गए ल‍िंक 'RBI Assistant Admit Card' में जाएं.

स्‍टेप 5: अपना एडम‍िट कार्ड देखने के ल‍िये और डाउनलोड करने के ल‍िये उम्‍मीदवारों को अपना लॉगइन करना होगा. इसके ल‍िये अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी डिटेल भरें.

यह भी पढ़ें: PM मोदी का आरोप- शाहीन बाग का प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग, इसे अगर आज नहीं रोका तो...

Step 6: आपका एडम‍िट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

Step 7: उसे डाउनलोड करें और प्र‍िंटआउट लें.

Click Here to visit official website