.

Happy Krishna Janmashtami 2019: इन संदेशों के साथ भेजेें अपने करीबियों जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

इस साल ये तिथि 23 अगस्त को पड़ रही है. हालांकि जो लोग उदया तिथि मानते हैं वो 24 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हैं

22 Aug 2019, 03:06:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

कल यानी 23 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का काफी महत्व होता है जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्‍मदिन पर मनाया जाता है. भगवान विष्‍णु के 8वें अवतार श्रीकृष्‍ण के जन्‍मोत्सव को जन्‍माष्‍टमी के रूप में मनाया जाता है. भगवान कृष्‍ण का जन्म भाद्रपद मास (भादो माह) की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी के दिन हुआ था. इस साल ये तिथि 23 अगस्त को पड़ रही है. हालांकि जो लोग उदया तिथि मानते हैं वो 24 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हैं. इस दिन परिवार का हर सदस्य एक साथ श्रीकृष्ण की पूजा करता है और उनके जन्मोत्सव को मनाता है. लेकिन अगर आप अपने परिवार से दूर हैं और उनकी जन्माष्टमी को स्पेशल बनाना चाहते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्माष्टमी पर कुछ ऐसे खास मैसेज जिनके साथ अपने करीबियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब
मिल के जन्माष्टमी मनाएं.


गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!

राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जनमाष्टमी का दिन खास