.

Ramadan 2020: जानें कब से रखे जाएंगे रोजे, क्या है इसका महत्व

इस्लाम में रमजान का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस महीने में रोजे रखने का बहुत अधिक महत्व होता है. 7 साल की उम्र से हर सेहतमंद मुसलमान रोजा रखना शुरू करते हैं. रमजान के पूरे एक महीने तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Apr 2020, 02:02:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

इस्लाम में रमजान (Ramazan 2020) का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस महीने में रोजे रखने का बहुत अधिक महत्व होता है. 7 साल की उम्र से हर सेहतमंद मुसलमान रोजा (Roza) रखना शुरू करते हैं. रमजान के पूरे एक महीने तक मुस्लिम समुदाय (Musalman Community) के लोग रोजे रखते हैं. इस दौरान कुरान पढ़ते हैं. हर दिन की नमाज के अलावा रमजान में रात के वक्त एक विशेष नमाज भी पढ़ी जाती है, जिसे तरावीह कहते हैं. आइए, जानते हैं, कब से शुरू हो रहा है यह पावन महीना और क्यों यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण माह होता है. इस बार अगर चांद का दीदार 23 अप्रैल को हो गया, तो 24 अप्रैल से रोजे रखे जाएंगे. लेकिन अगर चांद 24 अप्रैल को दिखा, तो 25 अप्रैल से रोजे रखे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लाज्मा और पूल जांच जल्द शुरू करने के दिए निर्देश 

रोजा रखने से अल्लाह खुश होते हैं

इस्लाम (Islam) में बताया गया है कि रोजे रखने से अल्लाह खुश होते हैं. सभी दुआएं कुबूल होते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस महीने की गई इबादत का फल बाकी महीनों के मुकाबले 70 गुना अधिक मिलता है. चांद के दिखने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह के समय सहरी खाकर इबादतों का सिलसिला शुरू कर देते हैं. इसी दिन पहला रोजा रखा जाता है. सूरज निकलने से पहले खाए गए खाने को सहरी कहा जाता है. सूरज ढलने के बाद रोजा खोलने को इफ्तार कहा जाता है. जानें शहरी और इफ्तार की टाइमिंग--

Date Sehri Iftar
22 April 04:25 18:54
23 April 04:23 18:54
25 April 04:21 18:55
26 April 04:20 18:56
27 April 04:19 18:57
28 April 04:18 18:57
29 April 04:16 18:58
30 April 04:15 18:58
01 May 04:14 18:59
02 May 04:13 19:00
03 May 04:12 19:00
04 May 04:11 19:01
05 May 04:10 19:01
06 May 04:09 19:02
07 May  04:08 19:03
08 May 04:07 19:03
09 May 04:06 19:04
10 May 04:05 19:04
11 May 04:04 19:05
12 May 04:04 19:06
13 May 04:03 19:06
14 May 04:02 19:07
15 May 04:01 19:08
16 May 04:00 19:08
17 May  03:59 19:09
18 May 03:59 19:09
19 May 03:58 19:10
20 May 03:57 19:11
21 May  03:57 19:11