.

दुर्गा पांडालों में दिखी देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की शक्‍ति

दुर्गा पांडालों में देखें देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की शक्‍ति

06 Oct 2019, 05:13:56 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

देश भर में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का उत्‍सव खूब धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कोलकाता में पूजा पंडालों की रौनक बढ़ गई है. इन पांडालों में कई देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक (Balakot Air Strike) की शक्‍ति भी देखी जा रही. कहीं मां दुर्गे की प्रतिमा के संग अभिनंदन की मूर्ति भी पांडालों की शोभा बढ़ा रही है. वहीं पाकिस्‍तान के बालाकोट में हमारी वायुसेना के पराक्रम भी पांडालों की शोभा बढ़ा रही है. आइए देखें कोलकाता समेत देश के कई शहरों के अनोखे पांडाल..

वाराणसी में एक पांडाल मिशन चंद्रयान 2 को समर्पित है. पंडाल में इसरो प्रमुख के सिवन का मॉडल भी है. पूजा समिति के राजेश जायसवाल कहते हैं, "हम इसरो के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन को भी चित्रित करना चाहते थे, इसलिए हमने अंतरिक्ष यात्रियों के मॉडल भी स्थापित किए.

Varanasi: A #DurgaPuja pandal has been made with the theme of Chandrayaan 2 mission. The pandal also has a model of ISRO Chief K Sivan. Puja committee's Rajesh Jaiswal says "We also wanted to depict ISRO's manned space mission, so we also installed models of astronauts." (04.10) pic.twitter.com/08ZkBkWjAD

— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2019

कोलकाता में एक पांडाल ऐसा भी है जहां देवी दुर्गा की जगह अर्धनारीश्‍वर की प्रतिमा विराजमान है

West Bengal: Transgenders in Kolkata offered prayers to the idol of 'Ardhanarishvara' during #DurgaPuja celebrations. (05.10.2019) pic.twitter.com/UPbCOaWf5L

— ANI (@ANI) October 5, 2019

श्रीलंका में भी दुर्गा पूजा की धूम

Sri Lanka : #DurgaPuja celebrations being organized by native Indians in Colombo; Two pandals have been set up and is visited by hundreds of Indian community along with several fellow Srilankans. pic.twitter.com/ZUZhgORXJA

— All India Radio News (@airnewsalerts) October 6, 2019