.

Navratri 2019: इस नवरात्रि पर अपने करीबियों को इस खास अंदाज में दें शुभकामनाएं

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश जिनके जरिए आप अपने करीबियों की नवरात्रि और भी खास बना सकते हैं.

29 Sep 2019, 10:14:07 AM (IST)

नई दिल्ली:

हिंदु धर्म में नवरात्रि का काफी महत्व होता है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है. आज यानी 29 सितंबर से इस साल के नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है जिसमें लोग अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करेंगे. नवरात्रि के 9 दिन व्रत भी रखें जाते हैं. मान्यता है कि जो भक्त इन 9 दिनों तक श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं, मां उन पर प्रसन्न होती हैं और उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

नवरात्रि के दौरान पूरा परिवार एक साथ मां दुर्गा की पूजा करता है और बड़े ही धूमधाम से इस त्योहार को मनाता है. लेकिन अगर आप किसी कारण से अपने परिवार के साथ नहीं हैं तो फिक्र की कोई बात नहीं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश जिनके जरिए आप अपने करीबियों की नवरात्रि और भी खास बना सकते हैं.

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!!

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ…

“जय माता दी”


मां की आराधना का ये पर्व है,
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

शुभ नवरात्रि..

जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां, सबकी रक्षा की अवतार है मां..!

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!

लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो