.

सिर्फ एक क्लिक में देखिए साल 2019 के सभी तीज-त्योहार और शुभ मुहुर्त

साल 2018 कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ समाप्त हो जाएगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jan 2019, 01:06:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2018 समाप्त हो गया. इसी के साथ नया साल 2019 भी शुरू हो चुका है. लोग 2019 में आने वाले शुभ मुहुर्त और तारीखों के बारे में जानने के लिए यहां-वहां के चक्कर काट रहे हैं. वैसे इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि अगले साल हम शुभ मुहुर्त पर ही अपने बड़े और शुभ काम करें, ताकि वह काम सफलतापूर्वक पूरा हो सके.

आपको जानकर खुशी होगी कि साल 2019 की शुरूआत बेहद ही शुभ होगी, क्योंकि 1 जनवरी 2019 को सफला एकादशी है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत, सभी व्रत में सर्वश्रेष्ठ है. ऐसे में सफला एकादशी के साथ ही नए साल की शुरूआत होना आप सभी के लिए बेहद शुभ है. यदि आप इस दिन व्रत रखते हैं और किसी नए काम की शुरूआत करते हैं तो आपके लिए आने वाला नया साल काफी शुभ और मंगलमय साबित हो सकता है.

आइए जानते हैं साल 2019 के सभी मुख्य त्योहार और शुभ मुहुर्त-