.

Indira Ekadashi 2020 Date: पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए करें इंदिरा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त

इंदिरा एकादशी 2020 (Indira Ekadashi 2020 Date): पितृ पक्ष में पड़े वाले एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस बार इंदिरा एकादशी 13 सितंबर यानी रविवार को पड़ रहा है. इंदिरा एकादशी का श्राद्ध एकादशी भी कहते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Sep 2020, 03:46:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

इंदिरा एकादशी 2020 (Indira Ekadashi 2020 Date): पितृ पक्ष में पड़े वाले एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस बार इंदिरा एकादशी 13 सितंबर यानी रविवार को पड़ रहा है. इंदिरा एकादशी का श्राद्ध एकादशी भी कहते हैं. माना जाता है कि पूरे विधि विधान से इंदिरा एकादशी का व्रत करने से पितरों को शांति मिलती है और मोक्ष की प्राप्‍ति होती है. अगर किसी पाप कर्म के चलते पितृ को नरक की यातनाएं भुगतनी पड़ रही हो तो इस व्रत के प्रभाव से पितर को मोक्ष की प्राप्‍ति होती है.

भगवान विष्णु को समर्पित इंदिरा एकादशी का व्रत करने से पितरों को इसका फल मिलता है. इंदिरा एकादशी आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहते हैं. इंदिरा एकादशी का व्रत अगले दिन यानी द्वादशी तिथि में खोला जाता है. एकादशी व्रत का परायण सूर्योदय के बाद किया जाता है.

इंदिरा एकादशी का शुभ मुहूर्त : इस बार 13 सितंबर की सुबह 04:13 बजे एकादशी तिथि लग जाएगी और इसका समापन 14 सितंबर की सुबह 03:16 बजे यानी भोर में इसका समापन हो जाएगा. एकादशी तिथि का परायण का समय 14 सितंबर को दोपहर 12:59 बजे से शाम 03:27 बजे तक रहेगा.