.

Hariyali Teej 2019: इस हरियाली तीज पर आपके लिए बेस्ट रहेंगी ये मेहेंदी डिजाइन

हरियाली तीज के दिन मेहंदी लगाने का भी खास महत्व हैं. इस दिन महिलाएं हाथों में सुंदर-सुदंर मेहंदी लगाकर अपना श्रृंगार पूरा करती हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Aug 2019, 03:16:43 PM (IST)

नई दिल्ली:

हिंदु धर्म में हरियाली तीज का काफी महत्व है. अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं. ये दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है. महिलाएं सोलह श्रृंगार भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है. वहीं कुवारी लड़किया भी सज-धज कर और हाथों में मेहंदी लगाकर भगवान-पार्वती की पूजा करती हैं. इस दिन गाना बजाना और झूला भी झूला जाता है.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2019: इस बार नागपंचमी पर बन रहा यह दुर्लभ योग, ऐसे करें पूजा

हरियाली तीज के दिन मेहंदी लगाने का भी खास महत्व हैं. इस दिन महिलाएं हाथों में सुंदर-सुदंर मेहंदी लगाकर अपना श्रृंगार पूरा करती हैं. कहते हैं मेहंदी के बगैर श्रृंगार अधूरा होता है, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी खास मेहेंदी डिजाइन जिन्हें इस हरियाली तीज पर आपको जरूर लगानी चाहिए.