X

ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के रिकाॅर्ड्स और प्रोफाइल देखें यहां...

News Nation Bureau New Delhi 15 April 2019, 03:15:24 PM
Follow us on News
विराट कोहली अपने वनडे करियर में 227 मैच खेल चुके हैं. 219 पारियों में कोहली ने 59.53 की औसत से 10843 रन बना चुके हैं.

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली अपने वनडे करियर में 227 मैच खेल चुके हैं. 219 पारियों में कोहली ने 59.53 की औसत से 10843 रन बना चुके हैं. इनमें 41 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. विराट का उच्‍च स्‍कोर 183 है.

विराट कोहली का विश्‍व कप में प्रदर्शन

दो विश्‍व कप ( 2011-2015) खेल चुके विराट कोहली का यह तीसरा World Cup होगा. अगर विश्‍व कप में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने 17 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 587 रन बना चुके हैं. उनका बेस्‍ट 107 रन है और औसत 41.92.

धोनी का वन डे करियर

वनडे करियर में अब तक 10500 रन बना चुके हैं. इसके लिए उन्‍होंने 341 मैच में 289 पारी खेली. धोनी ने ये रन 50.72 की औसत से बनाए हैं. इसमें शतक 10 और अर्धशतक 71 हैं. उनका बेस्‍ट स्‍कोर 183 रन नाबाद है.

धोनी का विश्‍व कप में प्रदर्शन

विश्‍वकप की बात है तो एमएस धोनी के लिए यह चौथा विश्‍व कप होगा. तीन विश्‍व कप ( 2007-2015) में धोनी ने 20मैच खेले औक्‍र रन बनाए 507. उनका बेस्‍ट स्‍कोर है 91 और औसत है 42.25

रोहित शर्मा को वन डे करियर

वन डे में दो दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 206 मैच खेल चुके हैं और 200 पारियों में 8010 रन बना चुके हैं.

रोहित शर्मा का विश्‍वकप में प्रदर्शन

हिट मैन रोहित शर्मा, जो विश्‍व कप में 8 मैच खेल चुके हैं और 47.14 की औसत से 412 रन बना चुके हैं. विश्‍व कप में रोहित शर्मा का उच्‍च स्‍कोर 137 है.

शिखर धवन का वन डे रिकॉर्ड

शिखर धवन (बाएं हाथ के सलामी बल्‍लेबाज), मैच 128, पारी 127,रन 5355 औसत 44.62, शतक 16 अर्धशतक 27, बेस्‍ट 143

इस मामले में कैप्‍टन कूल Ms Dhoni और रन मशीन Virat Kohali पर भारी है ये गब्‍ब्‍र

भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने में गब्‍बर यानी तीसरे नंबर पर हैं. शतकों और अर्धशतकों के मामले में गब्‍बर विराट के बराबर हैं. वह भी विराट की तरह ही 2 शतक और 1 पचासा ठोक चुके हैं. विश्‍व कप में शिखर धवन कुल 8 मैच खेले हैं और 51.50 की औसत से 412 रन बना चुके हैं.

विजय शंकर पर होगी फिनिशर की जिम्‍मेदारी

विजय शंकर (ऑल राउंडर) ,मैच 9, पारी 5, रन 165 औसत 33.00 शतक 0 अर्धशतक 0

बल्‍ले के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाएंगे विजय शंकर

गेंदबाजी में प्रदर्शन, गेंद 201, रन 188 विकेट 2 बेस्‍ट 2/15 औसत 94.00 इकॉनमी 5.61

केएल राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 8 मैच में 335 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

केएल राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 8 मैच में 335 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के कंधों पर रहेगी मध्‍यक्रम की जिम्‍मेदारी

हार्दिक पांड्या (ऑल राउंडर), मैच 45 पारी 29, रन 731 औसत 29.24 शतक 0 अर्धशतक 4, बेस्‍ट 83.

हार्दिक पांड्या के ऊपर पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाने का मौका

हार्दिक की गेंदबाजी भी कमाल की है. अक्‍सर वह अपने पहले स्‍पेल में ही टीम को ब्रेक दिलाते हैं.

हार्दिक पांड्या के ऊपर पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाने का मौका

हार्दिक की गेंदबाजी भी कमाल की है. अक्‍सर वह अपने पहले स्‍पेल में ही टीम को ब्रेक दिलाते हैं.

ऑल राउंडर केदार जाधव के ऊपर बड़ी जिम्‍मेदारी

ऑल राउंडर केदार जाधव से टीम इंडिया को बहुत उम्‍मीद है.

अपनी गेंदों से भी विपक्षी टीम को मात देंगे जाधव

अपनी गेंदों से भी विपक्षी टीम को मात देंगे जाधव

विश्‍व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बरपेगा कहर

पिछले एक साल से विश्‍व क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे बुमराह देंगे आक्रमण को धार

मोहम्‍मद शमी का ये शानदार रिकॉर्ड टीम इंडिया के आएगा काम

मोहम्‍मद शमी का ये शानदार रिकॉर्ड टीम इंडिया के आएगा काम

स्‍विंग मास्‍टर मोहम्‍मद शमी का दिखेगा जलवा

स्‍विंग मास्‍टर मोहम्‍मद शमी का दिखेगा जलवा

भुवनेश्‍वर कुमार भी वर्ल्ड कप में एक मैच खेल चुके हैं

भुवनेश्‍वर कुमार भी वर्ल्ड कप में एक मैच खेल चुके हैं. उन्‍होंने केवल एक ही ओवर डाला है और विकेट भी एक ही मिला है.

रंग लाएगी कुलदीप की फिरकी, इंग्‍लैंड में मचाएंगे धमाल

रंग लाएगी कुलदीप की फिरकी, इंग्‍लैंड में मचाएंगे धमाल

मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं दिनेश कार्तिक

कार्तिक अच्छे बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं. वह मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। तकनीक के साथ-साथ उनके पास आक्रामकता भी है. वह वैकल्पिक विकेटकीपर हैं.

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा के पास वैरिएशन है

तीसरे स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा को चुना गया है. बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा के पास वैरिएशन है और वह विकेट लेने में भी सक्षम हैं. साथ ही वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और उनकी शानदार फील्डिंग से सब प्रभावित हैं.

विश्व कप में वह भारत के ट्रंप कार्ड होंगे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह साहसी गेंदबाज हैं. विश्व कप में वह भारत के ट्रंप कार्ड होंगे. कुलदीप के साथ उनकी गेंदबाजी और भी शार्प हो सकती है। विश्व कप में इन दोनों गेंदबाजों की परफोर्मेंस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.

Top Story