X

तस्वीरों में देखें क्रिकेट की दुनिया के महानतम ऑल राउंडर्स

News Nation Bureau New Delhi 30 August 2017, 09:38:59 AM
Follow us on News
कपिल देव (भारत)

कपिल देव भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं । कपिल देव ने ही अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत विश्व कप जिताया था। कपिल देव ने 225 मैचों ने 3783 रन और 253 विकेट लिए हैं।

जैक कैलिस (साउथ-अफ्रीका)

जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के महानतम ऑलराउंडर्स में से एक हैं। इनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने कई महत्वपूर्ण श्रृंखलायें जीती हैं। जैक कैलिस ने 328 मैचों में 11579 रन और 273 विकेट लिए हैं।

इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट को उचाईयों तक पहुँचाने का श्रेय इमरान खान को जाता है। इमरान ने 175 वनडे मैच में 3709 रन बनाने के साथ ही 182 विकेट भी झटके।

गैरी सोबर्स (वेस्ट इंडीज)

वेस्ट इंडीज के महानतम ऑल राउंडर गैरी सोबर्स ने 93 टेस्ट मैच में 8032 बनाए और 235 विकेट भी लिए।

एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ऑल राउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ ने वनडे क्रिकेट के 141 मैच में 3394 बनाए हैं और 169 विकेट भी झटके।

Top Story