X

तस्वीरों में देखिए भारतीय महिला टीम का विश्वकप 2017 के फाइनल तक पहुंचने का सफर

News Nation Bureau New Delhi 23 July 2017, 07:26:46 AM
Follow us on News
भारत बनाम इंग्लैंड

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में मिताली ब्रिगेड आज इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप के खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रचने उतरेगी। अगर ऐसा होता है तो महिला वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। आइए जानते हैं भारतीय टीम का सफर अब तक इस विश्वकप में कैसा रहा है। फाइनल तक भारत ने 8 मैचों में से 6 मैच जीते और कई मजबूत टीमों को हराया

भारत बनाम इंग्लैंड

भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 35 रन से हराया और जीत के साथ शुरुआत की

भारत बनाम इंग्लैंड

दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से था। भारत ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट से मात दी।

भारत बनाम इंग्लैंड

तीसरे मैच में पाकिस्तान से 95 रन से मैच जीता। एतका विष्ट ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई।

भारत बनाम इंग्लैंड

चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को 16 रन से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

भारत बनाम इंग्लैंड

इसके बाद भारत लगातार साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो मैच हार गई।

भारत बनाम इंग्लैंड

सेमीफाइनल से पहले भारत ने करो या मरो वाले मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को 186 रनो के विशाल अंतर से हराया। इस मुकाबले में कप्तान मिताली राज़ की 109 रनो की शतकीय पारी खेली। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 265 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 25.3 ओवर में ही 79 रन पर सिमट गई।

भारत बनाम इंग्लैंड

सेमीफ़ाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 42 ओवरों में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.1 ओवर में 245 रन बनाए। भारत ने मैच 36 रन से जीता और फाइनल में जगह बनाई।

Top Story