X

गोपीचंद भारत के ऐसे कोच हैं, जिन्होंने अपना घर गिरवी रखकर स्पोर्ट्स अकादमी शुरू की.

News Nation Bureau New Delhi 15 August 2021, 06:51:43 PM
Follow us on News
News Nation

1973 में जन्म

1973 में जन्में थे भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद

News Nation

2001 में चैंपियन

2001 में आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजेता बने.

News Nation

चोट के कारण सन्यास

चोट के कारण फिटनेस खराब हुई तो 2003 में बैडमिंटन से सन्यास ले लिया. 

News Nation

घर रखा गिरवी 

नये खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी शुरू की, जिसके लिए अपना घर गिरवी रखना पड़ा, 

News Nation

हैदराबाद में अकादमी

पुलेला गोपीचंद ने अपनी अकादमी आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में खोली थी. 

News Nation

शिष्यों को ओलंपिक पदक

ओलंपिक में पदक जीतने वाली साइना नेहवाल और पीवी सिंधु गोपीचंद की शिष्या रही हैं. 

News Nation

अन्य चैंपियन हैं शिष्य

कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीत चुके भारत के पी. कश्यप और किदांबी श्रीकांत भी इनके शिष्य रहे हैं. 

News Nation

कई पुरस्कार 

गोपीचंद को राजीव गांधी खेल रत्न, द्रोणाचार्य और पद्मश्री जैसे सम्मान मिल चुके हैं. 

News Nation

रात में निरीक्षण 

गोपीचंद रात में अपनी अकादमी में चुपचाप निरीक्षण कर शिष्यों की सुख-सुविधाओं के बारे में भी जानते हैं. 

News Nation

हैं प्रेरणास्रोत

नये खिलाड़ियों व दूसरे प्रशिक्षकों के लिए गोपीचंद प्रेरणास्रोत हैं. 

Top Story