X

टी20 में इन गलतियों से हारा भारत, लुइस के तूफान में हवा हुई टीम इंडिया

News Nation Bureau New Delhi 10 July 2017, 01:53:23 PM
Follow us on News
मैच में बैटिंग करते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी (फाइल)

वेस्टइंडीज ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी हार दी है। जहां भारतीय टीम 11 वें ओवर के बाद पिच पर लड़खड़ाती हुई नजर आई वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ लुइस ने शानदार शतक जड़ा और नाबाद रहे।

भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (फाइल)

1. मैच में भारत की कमजोर फील्डिंग इस बड़ी हार की सबसे बड़ी वजह है। पूरे मैच के दौरान टीम ने 2 कैच छोड़े और 2 स्टिंपिंग भी छोड़ी।

मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली बात करते हुए (फाइल)

2. आखिरी के ओवर में टीम इंडिया लड़खड़ाई और एक-एक करके विकेट गिरते रहे। स्कोर बोर्ड पर आखिरी ओवरों में कुछ खास बढ़ोत्तरी नहीं दिखी।

कप्तान विराट कोहली (फाइल)

3. टीम इंडिया में किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली, टीम में केडी कार्तिक ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इनके अलावा किसी ने 40 का आंकड़ा भी नहीं छुआ।

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद समी (फाइल)

4. टीम इंडिया के गेंदबाजों में भी धार दिखाई नहीं दी। सभी गेंदबाज पिटे और महंगे साबित हुए। मोहम्मद सामी ने महज 3 ओवर में ही बिना कोई विकेट लिए विरोधी टीम को 46 रन दिए।

मैच के दौरान शॉट खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लुईस

5. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लुईस ने 62 गेंदों में 12 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। लुईस की इस शानदार पारी को नहीं रोक पाना भी भारतीय टीम के लिए हार का प्रमुख कारण रहा।

Top Story