X

तस्वीरों में देखें भारत को कब-कब मिली टी-20 की सबसे बड़ी हार

News Nation Bureau New Delhi 07 February 2019, 05:27:36 PM
Follow us on News
रनों के लिहाज से भारत को मिली सबसे बड़ी हार

वनडे में भारत के हाथों करारी हार खाने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज की शुरुआत बड़ी जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

IND vs AUS, Bridgetown, 2010

इससे पहले भारत को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में सात मई 2010 को 49 रनों से मात देकर दी थी। मई 2010 में ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 49 रन से हराया था जिसके 9 साल के बाद भारत का यह रिकार्ड टूट गया है.

IND vs NZ, Nagpur, 2016

साल 2016 में भारत की जमीं पर नागपुर में न्यू जीलैंड के खिलाफ खेला गया टी-20 मैच भी भारत के लिए अच्छा नहीं रहा था. इस मैच में न्यू जीलैंड के हाथों भारत को 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी हार है.

IND vs NZ, Rajkot, 2017

इसके ठीक एक साल बाद 2017 में गुजरात के राजकोट में फिर से न्यू जीलैंड ने भारत को 40 रनों से हार का सामना करवाया. यह मैच रनों के लिहाज से भारत के लिए चौथी बड़ी हार है. विकेटों के लिहाज से भारत को तीन मौकों पर 9 विकेट से हार मिली है और एक बार वेस्ट इंडीज और दो बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे इस अंतर से हराया है. खास बात यह है कि ये तीनों मैच घर से बाहर हुए हैं.

IND vs NZ, Wellington, 2019

न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से शिकस्त दी. रनों के लिहाज से टी-20 क्रिकेट मैच में भारत के लिए यह अब तक की सबसे सबसे बड़ी हार है. दूसरी ओर, इस मैच में न्यूजीलैंड ने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी छठी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई.

Top Story