X

PHOTO: स्कर्ट पर फतवे से लेकर शादी को लेकर विवाद, जानें सानिया मिर्जा की जिंदगी के अनछुए किस्से

News Nation Bureau New Delhi 15 November 2019, 11:11:51 AM
Follow us on News
सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का आज 33वां जन्मदिन है. सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को हुआ था.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया मिर्जा ने महज 14 साल की उम्र में ही टेनिस रैकेट पकड़ लिया था और टेनिस की दुनिया में झंडे गाड़ने शुरू कर दिए थे.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

1999 में कैरियर शुरू करने वाली सानिया मिर्जा ने 2000 में पाकिस्तान में खेले गए इंटेल जूनियर चैंपियनशिप जी-5 मुकाबले में सिंगल और डबल गेम में जीत दर्ज की. 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया मिर्जा ने साल 2003 से 2013 तकरीबन 1 दशक तक महिला टेनिस संघ (WTA) के एकल और डबल में शीर्ष इंडियन प्लेयर के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया मिर्जा के लिए वर्ष 2003 सबसे खास है. दरअसल, इस साल वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर सानिया ने विम्बलडन में डबल्स मैच में जीत दर्ज की थी. 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया मिर्जा को 2004 में शानदार प्रदर्शन के लिए 2005 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया मिर्जा के जीवन की एक और खास बात यह है कि उन्हें बहुत ही छोटी उम्र में 2006 में पद्म श्री से सरकार ने सम्मानित किया. 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया को 2006 में WTA का मोस्ट इम्प्रेसिव न्यू कमर एवार्ड भी मिल चुका है. 2005 में सानिया मिर्जा की अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग 42 थी. 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

2009 में सानिया के बचपन के दोस्त सोहराब से उनकी सगाई हुई, लेकिन निजी कारणों की वजह से टूट गई. 2010 में शोएब मलिक और सानिया ने शादी कर ली.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

मौजूदा समय में सानिया मिर्जा तेलंगाना की ब्रांड एंबेसडर हैं. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो वह भी खेल से ही जुड़ी है.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

अक्टूबर 2005 में टाइम ने सानिया को एशिया के 50 नायकों में नामित किया था. 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया के पिता इमरान मिर्जा मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी गुलाम अहमद के रिश्ते में भाई लगते हैं. मामा फैयाज हैदराबाद रणजी टीम में विकेट कीपर रह चुके हैं.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

पिछले साल 30 अक्टूबर 2018 को दोनों के घर एक बेटे का जन्म हुआ. दोनों ने उसका नाम इजान मलिक मिर्जा रखा है.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया की ज़िंदगी को अगर गौर से देखें तो यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनकी जिंदगी में मोहब्बत, शादी, ड्रामा वो सब कुछ है जो आप किसी हिंदी फिल्म में देखते हैं. 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza)- Instagram

सानिया मिर्जा के मामा फैयाज हैदराबाद रणजी टीम में विकेट कीपर रह चुके हैं.

Top Story