X

Lohri 2023 : लोहड़ी पर्व की ये परंपराएं, यहां है पूरी जानकारी

News Nation Bureau New Delhi 13 January 2023, 02:24:31 PM
Follow us on News
social Media

लोहड़ी के पहले दिन से बच्चे गीत गाकर लकड़ियां, मेवे मूंगफली एकत्रित करने में लग जाते हैं. 

social Media

लोहड़ी के दिन तिल-गुड़ खाने और बांटने का विशेष महत्व है. इस दिन लोग खील, गजक, मक्का खाने का आनंद उठाते हैं. 

social Media

लोहड़ी की संध्या के समय लोग लकड़ी जलाकर चक्कर लगाते हैं और अपनी इच्छा मांगते है. 

social Media

जिस दिन भी घर में किसी की नई शादी हुई है या बच्चा पैदा हुआ है, उन्हें उस दिन विशेष तौर से बधाई दी जाती है. 

social Media

लोहड़ी के दिन विशेष पकवान जैसे कि रेवड़ी, गजक, मूंगफलि और मक्का की रोटी, सरसों का साग विशेष होता है. 

Top Story