X

देशभर में शुरू हुआ चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, देवी मंदिरों में पूजा के लिए जुटे भक्त

News Nation Bureau New Delhi 13 April 2021, 12:02:31 PM
Follow us on News
चैत्र नवरात्रि 2021

आज यानि मंगलवार  से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर देशभर के मंदिरों में लोग माता रानी की पूजा के लिए जुटे. वहीं मंदिरों में कोरोना नियमों का भी ध्यान रखा गया.

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

कानपुर के माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में आज नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा की.

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर (फोटो-ANI)

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजार ने परिवार समेत मां दुर्गा की पूजा की. बता दें कि कोरोना मामलों को देखते हुए आम जनता का मंदिर में प्रवेश बंद है.

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

अयोध्या के मां बड़ी देवकाली मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की.

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की. 

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

बनारस के दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन आज श्रद्धालुओं ने पूजा की.

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

नवरात्रि के पहले दिन कानपुर की फूल मंडी में फूलों के दाम बढ़ गए हैं. 

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

एक व्यक्ति ने बताया कि नवरात्रि के वजह से फूल के दाम बढ़े हैं। गुलाब 60-70 रूपये किलो बिक रहा है जो परसो 30 रूपये किलो बिक रहा था. गेंदा और बेला भी ठीक दाम पर बिक रहे हैं.

Top Story