X

सिकंदराबाद के सिकंदर संतोष आनंद को मिला यश भारती पुरस्कार, जानिए उनके बेहतरीन गानों के बारे में

News Nation Bureau New Delhi 27 October 2016, 08:01:31 AM
Follow us on News
संतोष आनंद

संतोष आनंद जब कलम थामते हैं तो प्रेम रोग से लेकर बहन के मोहब्बत तक को बयां करते हैं। कभी उनके गीतों में शराब का नशा झलकता है तो कभी मेघा रे मेघा रे से विरह का दर्द। उत्तर प्रदेश की धरती पर पैदा हुए इस गीतकार ने जब भी कलम से ज़िंदगी का फलसफा बयां किया तो घरी दो घरी की ज़िंदगी में मौहब्बत करने की सीख दी । क्रांति, शोर, रोटी, कपड़ा और मकान, प्रेमरोग जैसे अनेक फिल्मों में गीत लिखने वाले इस कलाकार को उत्तर प्रदेश सरकार ने यश भारती पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने 26 फिल्मों में 109 गीत लिखे हैं। आइए जानते हैं संतोष आनंद के आनंदित करने वाले गीतों के बारे में

फिल्म क्रांति

ज़िंदगी की न टूटे लड़ी, प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी

फिल्म तिरंगा

गीत- इसे समझो न रेशम का तार भैया, ये है बहनों से भाईयों का प्यार भैयै

फिल्म प्रेमरोग

अरे कुछ नहीं, कुछ नहीं फिर कुछ नहीं है भाता जब रोग ये लग जाता मैं हूँ प्रेम रोगी.

फिल्म रोटी कपड़ा और मकान

गीत- हाय-हाय ये मजबूरी, ये मौसम और ये दूरी

फिल्म- प्यासा सावन

गीत- मेघा रे मेघा रे, मत परदेस जा रे

Top Story