X

यूपी: योगी सरकार ने जारी किया नया कैलेंडर, ताजमहल सहित गोरखनाथ मंदिर को भी किया गया शामिल

News Nation Bureau New Delhi 18 October 2017, 03:59:16 PM
Follow us on News
यूपी सरकार

योगी सरयूपी सरकार कार ने ताजमहल पर जारी किया नया कैलेंडर।

यूपी सरकार

धनतेरस के मौके पर जारी हुआ यूपी सरकार का नया कैलेंडर।

यूपी सरकार

वर्ष 2018 का होगा ये नया कैलेंडर।

यूपी सरकार

कैलेंडर में ताजमहल को पर्यटन स्थल के रूप में शामिल किया गया।

यूपी सरकार

दुनिया के आठवें अजूबे ताज़महल को योगी सरकार ने कैलेंडर में शामिल किया है।

यूपी सरकार

ताजमहल के साथ गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर भी है इसमें शामिल।

यूपी सरकार

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल, मथुरा की बरसाना होली, कृष्ण ज्मस्थली, झांसी का किला, सारनाथ, ललितपुर, पीलीभीत का गुरुद्वारा को भी जगह मिली है।

यूपी सरकार

अयोध्या की राम की पैड़ी भी योगी कैलेंडर में शामिल किया गया है।

यूपी सरकार

इलाहाबाद का त्रिवेणी संगम भी कैलेंडर में है मौजूद।

यूपी सरकार

ताजमहल की फ़ोटो के साथ PM मोदी और CM योगी की तस्वीर भी छपी है।

यूपी सरकार

यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में जारी की गई टूरिज्म लिस्ट से ताज महल को बाहर कर दिया है, जिसके बाद काफी हो-हल्ला मचा और सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना भी की गई।

यूपी सरकार

भारत के मुख्य धरोहरों में से एक ताजमहल को उत्तर प्रदेश सरकार ने तवज्जो नहीं देते हुए बुकलेट में गोरखनाथ मंदिर को जगह दी गई थी।

यूपी सरकार

इतने विवादों के बाद भी योगी सरकार ने अपने कैलेंडर में ताजमहल को जगह देने में सफल हुए है।

Top Story