X

PICS: पाकिस्तान के नए पीएम बने इमरान खान, शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए सिद्धू ने पाक सेना प्रमुख को लगाया गले

News Nation Bureau New Delhi 18 August 2018, 12:33:48 PM
Follow us on News
इमरान खान (फाइल फोटो)

क्रिकेट की पिच से अपनी पहचान बनाने वाले इमरान खान आज (17 अगस्त) को पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म बन गए है। पाकिस्तान के लाहौर में 5 अक्टूबर 1952 को इमरान खान का जन्म हुआ था। उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इमरान खान नियाजी इस मुकाम को हासिल करेंगे।

इमरान खान (फोटो-ANI)

इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। देश में हुए आम चुनावों में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी।

इमरान खान (फोटो-ANI)

डॉन न्यूज के मुताबिक, इमरान खान को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पद की शपथ दिलाई। इमरान अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को इस दौड़ में हराकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं।

इमरान खान की पत्नी बुशरा (फोटो-ANI)

शपथ ग्रहण समारोह में इमरान काले रंग की शेरवानी में थे। उनके साथ उनकी पत्नी बुशरा इमरान भी मौजूद थी।

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू भी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे है।

नवजोत सिंह सिद्धू पाक सेना प्रमुख से गले मिले (फोटो-ANI)

समारोह के दौरान सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए।

नवजोत सिंह सिद्धू और मसूद खान (फोटो-ANI)

इतना ही नहीं समारोह के दौरान सिद्धू को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के राष्ट्रपति मसूद खान के बगल में बैठे नजर आएं।

इमरान खान (फोटो-ANI)

उनके शपथ ग्रहण समारोह में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, सेना प्रमुख जनरल कमर जावे बाजवा, वायुसेना प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान और नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी सहित कई गणमान्य मौजूद थे। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा, वसीम अकरम, पंजाब असेंबली के नवनिर्वाचित स्पीकर चौधरी परवेज इलाही, गायक सलमान अहमद और अबरारुल हक, अभिनेता जावेद शेख, नेशनल असेंबली की पूर्व स्पीकर फहमीदा मिर्जा और पीटीआई के वरिष्ठ नेता भी थे।

इमरान खान (फाइल फोटो)

बता दें कि इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। इमरान खान को कुल 176 सीटें हासिल हुए ते वहीं शहबाज शरीफ को 96 सांसदों का समर्थन हासिल हुआ था।

Top Story